हैलो दोस्तों ,कैसे है आप सब उम्मीद है सब बहुत अच्छे होगे,
स्वागत है आपका अपनी बेबसाइट पॉजिटिव बातें पर
आप सब के प्यार और सहयोग के कारण कुछ ही समय में आपकी बेबसाइट पाठकों में लोकप्रिय हो रही है, इसी के संदर्भ में मेरे एक डॉं मित्र ने मुझे स्वास्थ्य से Related आर्टिकल पोस्ट करने का सुझाव दिया उनके सुझाव को अमल में लाते हुए आज से आपकों समय-समय पर स्वास्थ्य से Related पोस्ट मिलती रहेगी।
आजकल नवरात्र का पर्व पूरे हर्ष-उल्लास के साथ मनाया जा रहा है जिसका समापान आज या कल मे कन्याओं को भोजन कराने के उपरान्त हो जायेग आज उसी व्रत में आपके द्धारा खाए जाने वाले वस्तुओं (फलों, नमकीन आदि) के फायदें के बारे में लेख आपके समक्ष प्रस्तुत है।
व्रत में फलों से फायदे
![]() |
Falo sa fayda,positivebate.com.jpg |
1 - पपीता - व्रत के दौरान इससे पेट साफ होता है , और रोग प्रति रोधक श्रमता बढ़ती है ।
2 - मौसमी - व्रत के इस मौसम में संक्रमण रोग हावी रहते है ऐसे में विटामिन - सी से भरपूर मौसमी सक्रमण से बचाती है।
3 - केला - यह एनर्जी बूस्टर का काम करता है और व्रत की थकान होने से बचाता है ।
4 - सिंघाड़ा - इसे खाने से आलस व् अकड़न दूर होती है और हड्डियो को केल्सियम मिलता है ।
6- आलू - उभला या भुना आलू पोटेशियम का प्रभावी स्त्रोत है शरीर में श्ररो की मात्रा बढ़ाने या बराबर रखने में मददगार होता है आलू शरीर में एसिडिटी भी नहीं होने देता है , जो लोग ब्लड प्रेशर या केंसर से ग्रसित है उनके लिए यह फायदे मंद है , आलू में सोडा , पोटाश , और विटामिनA और D भी होता है आलू का सबसे पोस्टिक तत्व विटामीन C होता है ।
7- साबुन दाना - साबुन दाना शरीर में जमा अतिरिक्त पानी को निकलने का काम करता है यह किडनी की सफाई का भी काम करता है ।
8 - नारियल पानी - यह शरीर में व्रत के दौरान हुए इलेक्टो लाइट असंतुलन को कम करने का काम करता है ।
9 - कुट्टू - इसका आटा , हलवा , दलिया , या खीर आशानि पय जाता है व् व्रत में भी पाचन तंत्र को दुरुस्त रहता है लेकिन इन्हें पकाने के लिए घी आदि का प्रयोग न करे वर्ना सेहत को नुकसान होगा ।
10 - सेंधा नमक - सेंधा नमक वात , कफ , और पित को दूर करता है पाचन में सहायता होता है सेंधा नमक में पोटेशियम और मैग्नीशियम होता है ह्रदय रोग नही होता है ।
11 - दही - दही में भरपूर मात्रा में केल्शियम और पोटेशियम होता है दही खाने से पाचन ठीक रहता है मन को शांत करता है लेकिन रात को दही ना खाये खाये तो चोक कर खाये ।
12 - मूँगफली - मूँगफली में आयरन , नियासिन , फोलेट , केल्शियम और जिंक होता है मूँगफली में 426 केलोरिज , 5 ग्राम कार्बो हैड्रेडट होता है 17 ग्राम प्रोटीन और 35 ग्राम फेट होता है थोड़े से मूँगफली में विटामिन e , k , भी और b6 भी भरपूर मात्रा में होता है त्वचा में चमक आती है मूँगफली खाने से कब्जी की समस्या नहीं होती है गैस और एसिडिटी की समस्या से भी राहत मिलती है मूंगफली में आमेगा - 6 फेट भी भरपूर मात्रा में मिलता है ।
13 - मखाना - मखाना खाने से तुरंत एनर्जी देता है जल्दी पय जाता है तनाव कम होता है और नींद अच्छी आती है रात में सोते समय दूध के साथ मखाने खाने ने नींद अच्छी आती है मखाने को घी में भूनकर चाय के साथ ले सकते है मखाने की खीर भी खाये ।
Blog : positivebate.com
E-mail : Positivebate@gmail.com
E-mail : Positivebate@gmail.com
Instagram: positivebate18
पॉजिटव बाते अपने मेल पर प्राप्त करने के लिये सब्सक्राइब (Bell Icons) और फॉलो करे,
Thanks for sharing such information.it becoms beneficery to us.
ReplyDeleteWe are reading your blog ragulerly and each post gives us inspired,motivation and keep energies to us
Thanks Manish ji Your's appreciation it will motivate to us.
ReplyDeleteVery useful information.
ReplyDeleteThanks Alka ji for your feedback. stay with Positivebate.
Delete